लालू ने फिर चलाये मोदी पर शब्दों के तीर…कहा कि हुकूमत ही मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक निजी समाचार चैनल के प्रमोटर और उनकी पत्नी के घर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापे की आलोचना करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली की हुकूमत मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है।लालू ने फिर चलाये मोदी पर शब्दों के तीर…कहा कि हुकूमत ही मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है

न नौकरी, न कोई रोजगार कार्यक्रम- क्या 2014 में चूक गई बीजेपी सरकार?

यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि जो नेता,पत्रकार और मीडिया घराना उनके नाम का बाजा नहीं बजाएगा, सरकारी भोंपू नहीं बनेगा उसपर ये केस, मुकदमें और छापे डलवाएंगे। यही आपातकाल

पाक पत्रकार का ऑफर- कोहली के बदले हमारी पूरी टीम ले लो, बुरी तरह हुई ट्रोल

उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली की हुकूमत मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है, जो विरोध करे उन्हें जांच एजेंसी के माध्यम से दबा दो। लालू ने लोगों से अपील की है कि एकजुट होकर साथ आएं और मुल्क को बचाएं।

राजद सुप्रीमों ने कहा कि सच को दबाने और असहमति की आवाज को कुचलने की हर कोशिश को बेनकाब करने में सदैव साथ थे, हैं और रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी यादव अपने ट््वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार और उसकी नीतियों की लगातार आलोचना करते रहे हैं।

 
Back to top button