अंबानी का नया धमाका, जियो लॉन्च करेगी कैब सर्विस

टेलीकॉम क्षेत्र में तहलका मचाने के बाद अब रिलायंस बहुत जल्द एक और धमाका करने की तैयारी में है। ख़बर है कि अब मुकेश अंबानी ने भी कैब सर्विस में एंट्री करने की ठान ली है। कंपनी बहुत जल्द जियो कैब सर्विस शुरू करेगी।अंबानी का नया धमाका, जियो लॉन्च करेगी कैब सर्विस
जियो की यह सर्विस पूरी तरह ऐप बेस्ड होगी। हालांकि इसमें कारों पर कंपनी का होल्ड रहेगा। बता दें कि पिछले करीब एक साल से ख़बरें आ रही थी कि कंपनी ओला और उबर कैब का अधिग्रहण करेगी। अब इन ख़बरों को कंपनी के सूत्रों ने ‘अटकलें’ करार दिया है।
फैक्टर डेली की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने करीब 600 कार खरीदने का ऑर्डर भी दे दिया है। इनमें महिंद्रा और हुंडई की कारें होंगी। हालांकि जियो कैब सर्विस को लॉन्च होने में करीब 6 महीने लग सकते हैं।
जियो कैब से पहले टेलीकॉम सर्विस लॉन्च करेगी। बता दें कि जियो टेलीकॉम की लॉन्चिंग अप्रैल में शेड्यूल है। जियो सबसे पहले यह सर्विस मुंबई या चेन्नई में लॉन्च कर सकती है।
Back to top button