Samsung Watch रखेगी आपकी हेल्थ का ध्यान

सैमसंग यूजर हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। अब आपकी सैमसंग गैलेक्सी वॉच आपकी हेल्थ का खास ख्याल रखने में काम आएंगी।

दरअसल, सैमसंग ने भारतीय यूजर्स के लिए Galaxy Watch6, Galaxy Watch5 और Galaxy Watch4 में एक नया अपडेट जोड़ा है।

इन वॉच के साथ यूजर्स अब ब्लड प्रेशर और इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (Electrocardiogram) मापने की सुविधा मिलेगी।

आइए इन दोनों ही हेल्थ मॉनिटर फीचर के काम करने के तरीके और इनकी जरूरत को समझते हैं-

ईसीजी रीडिंग

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम रीडिंग की सुविधा नजदीकी क्लीनिक में मिलना संभव नहीं होता है। ऐसे में अस्पताल जाने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, अब ईसीजी रीडिंग के लिए गैलेक्सी वॉच का इस्तेमाल हो सकेगा।

वॉच में लगे सेंसर हर बार दिल धड़कने से पैदा होने वाले इलेक्ट्रिक सिग्नल को जानने के लिए यूजर की स्किन को मॉनिटर करते हैं। इसके बाद इस जानकारी को एक ग्राफ के रूप में दर्ज किया जाता है।

दिल नॉर्मल तरीके से काम नहीं कर रहा है तो ईसीजी रीडिंग से तुरंत इसका पता चल सकेगा।

सैमसंग वॉच खास कर दिल की बीमारी वाले पीड़ितों के लिए कई स्थितियों में जान बचाने में काम आ सकती है।

इस फीचर का फायदा सैमसंग हेल्थ मॉनिटर ऐप के साथ गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ लिया जा सकेगा।

इस खास हेल्थ मॉनिटर फीचर का डेटा ऐप के साथ सिंक हो जाएगा। जिसके बाद यूजर को एक डिटेल्ड पीडीएफ रिपोर्ट मिलेगी।

ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग

ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग की सुविधा भी अमूमन डॉक्टर क्लीनिक पर ही मिलती है। इसके अलावा, बीपी चेक करने के लिए कई स्पेशल इक्विप्मेंट की सुविधा भी आती है।

हालांकि, अगर यह फीचर हाथ में पहनी वॉच में ही मिल जाए तो यह कई मायनों में काम का साबित हो सकता है। गैलेक्सी वॉच में यूजर्स को एक नया ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर मिल रहा है।

वॉच पर कुछ टैप के साथ ही यूजर ब्लड प्रेशर की सटीक जानकारी ले सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी बदलते लाइफस्टाइल को लेकर ज्यादा सजग रह सकता है और डॉक्टर के साथ जानकारी शेयर भी कर सकता है।

इस फीचर का फायदा सैमसंग हेल्थ मॉनिटर ऐप के साथ गैलेक्सी वॉच के इस्तेमाल पर लिया जा सकेगा।

Back to top button