दिल्ली-एनसीआर में फिर लगे भूकंप के झटके

एक तरफ पूरा देश रामलला के स्वागत में दीवाली मना रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र चीन के शिनजियांग इलाके में था। भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोग डर के साए में घरों से निकलकर बाहर सड़कों पर आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या भूकंप आया?

इससे पहले 11 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके लगे थे। पंजाब सहित चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में भूकंप से एक बार फिर धरती कांप उठी थी। भूकंप के ये झटके काफी देर तक महसूस किए गए थे। वहीं भूकंप की तीव्रता 6.2 थी। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद था।

Back to top button