भगवान शिव की पूजा के दौरान ना पहने इस रंग का कपडे, वरना…

भगवान शिव को भोलेनाथ भी कहा जाता है। शास्त्रानुसार इस माह में पूजा के दौरान पहने जाने वाले वस्त्रों पर ध्यान अधिक देना है लेकिन लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते है और मन चाहे वस्त्र धारण कर लेते है जो कि सही नहीं माना गया है। शास्त्रानुसार पूजा के दौरान हमें अपने कपड़ो पर अधिक ध्यान देना चाहिए। शिव पूजा के दौरान हरे रंग के कपडे धारण करना चाहिए जिसे शुभ माना गया है।

शिव पूजा में ना पहने इस रंग के कपडे:

भूलकर भी काले कपडे न पहने इसे अशुभ माना गया है. किसी भी प्रकार की पूजा में काले कपडे पहनना अशुभ माना गया है। भगवान शिव को काला रंग पसंद नहीं है और काले कपड़े से वे क्रोधित हो जाते हैं।

इस दौरान लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमनी वस्त्र धारण कर सकते है। इस दौरान अगर आप हल्के कपडे पहनेंगे तो आपका मन पूजा पाठ करने में अधिक लगेगा।

Back to top button