Cognizant : 7,000 कर्मचारियों की छंटनी….

Cognizant आने वाली तिामाहियों में मिड से सीनियर सेवल के लगभग 7,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी ने कहा है कि वह ऐसा कदम रीस्‍ट्रक्‍चरिंग के कारण उठाने जा रही है। अमेरिकी आईटी सर्विसेज कंपनी कॉग्निजेंट ने कहा है कि वह कंटेट ऑपरेशंस कारोबार को बंद कर रही है और इससे 6,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे। 7,000 कर्मचारियों की छंटनी इसके अतिरिक्‍त है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Cognizant के सीईओ ब्रायन हम्‍फ्रीज ने कहा कि संगठनात्‍मक पुनर्गठन के कारण कंपनी ने यह मुश्किल निर्णय लिया है जिस वजह से मिड से सीनियर लेवल के 10,000-12,000 से अधिक कर्मचारियों को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ेगी। यह कदम लागत को कम करने और कौशल विकास के साथ-साथ ग्रोथ में निवेश के लिए उठाया गया है।

हम्‍फ्रीज ने कहा कि कुल मिलाकर 5,000-7,000 कर्मचारी कम होंगे। उन्‍होंने समझाया कि 5,000 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्‍हें फिर से नौकरी पर रखा जाएगा। हालांकि, इसमें कॉग्निजेंट के कंटेट ऑपरेशंस बिजनेस से निकलने के निर्णय से नौकरी गंवाने वाले 6,000 कर्मचारी शामिल नहीं होंगे।

Back to top button