गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 99 अंक की कमजोरी

मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 99 अंक की कमजोरी के साथ 34346 के स्तर पर और निफ्टी 28 अंक की कमजोरी के साथ 10554 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.87 फीसद और स्मॉलकैप 0.31 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

PSU शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली PSU शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (1.18 फीसद), ऑटो (0.06 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.10 फीसद), मेटल (0.85 फीसद), फार्मा (0.46 फीसद) और रियल्टी (1.65 फीसद) की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

बड़ी खुशखबरी: शेयर कारोबार से जुड़े लोगों को मिलेगा होली गिफ्ट, हर लेन-देन पर अब बचेगा पैसा

अंबूजा सीमेंट टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 23 हरे निशान में और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी भारतीएयरटेल, डॉ रेड्डी, रिलायंस, हीरोमोटो कॉर्प और एनटीपीसी के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट अंबूजा सीमेंट, एसबीआईएन, एक्सिस बैंक, सनफार्मा और कोल इंडिया के शेयर्स में हुई है।

Back to top button