16 साल की इस लड़की के बाल है इतने लम्बे वो कही भी बैठी रहे, आप उसके बाल लेकर पहुँच जाएगे…

बाल गिरने की समस्या तो आज के समय में हर दूसरे इंसान को होती हैं. हर जगह कोई न कोई इंसान ऐसा मिल ही जाता है जो बाल गिरने की समस्या के बारे में आपको बताए और वो इससे परेशान हो. लेकिन हम आपको आज गुजरात की उस लड़की के बारे में बता रहे हैं जिसके बालों को देखकर पूरी दुनिया को जलन होने लग जाएगी. जब आप इस लड़की के बालों की लंबाई देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे.

 

इस लड़की के लम्बे बालों के कारण ही उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. हम बात कर रहे हैं गुजरात की नीलांशी पटेल के बारे में जिनकी उम्र 16 साल है और वह बीते 10 सालों से अपने बाल बड़े कर रही थी. अब उसके बाल दुनिया में सबसे लंबे हैं. उनकी लंबाई 5 फुट 7 इंच है. आपको बता दें नीलांशी अपने बालों को हफ्ते में केवल एक बार धोती हैं और उन्हें संभालने में उनकी मदद मां करती हैं.

हो गई शुरुआत.. तो इसलिए 2019 सबके लिए होने वाला है विनाशकारी, ये खबर आपको अब सोने नही देगी

 

इस बारे में बात करते हुए नीलांशी ने बताया कि, ‘वह जब भी अपने बाल धोती हैं तो इन्हें सुखाने में आधा घंटा लग जाता है. सूखने के बाद उन्हें व्यवस्थित करने में एक घंटा लगता है. उन्हें बालों को संभालने में बहुत परेशानी नहीं होती है और न ही उनके बाल किसी काम को करने में बाधा बनते हैं.’

 

इतना ही नहीं बल्कि नीलांशी तो यह भी कहती हैं कि, ‘वह जब भी स्पोर्टस में भाग लेती हैं तो अपने बालों को बांध लेती हैं.’ आपको बता दें नीलांशी ने इस मामले में 17 साल की अर्जेंटेनिया निवासी अबरिल लोरेनजाती का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जानकारी के लिए बता दें पूरी दुनिया में सबसे लंबे बालों की महिला का रिकॉर्ड चीन की शी क्विपिंग के नाम पर है. उनके बालों की लंबाई 18 फीट और 5 इंच है.

Back to top button