सोना और चांदी की कीमत में भारी गिरावट, जानें आज का भाव

पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से सोने की मांग घटने के चलते वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 182 रुपये गिरकर 39,648 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 182 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 39,648 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 1,857 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 178 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 38,822 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 207 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के साथ निवेशकों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में सोना कमजोर रहा। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.42 प्रतिशत गिरकर 1,547.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: मोदी सरकार ने वरिष्‍ठ नागरिकों को दिया बड़ा तोफा, मिलेगी 10,000 रुपये पेंशन…

वहीं कमजोर हाजिर मांग के साथ प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में चांदी 191 रुपये गिरकर 46,388 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च महीने में डिलीवरी वाली चांदी 191 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 46,388 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 3,139 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, मई महीने में डिलीवरी वाली चांदी 203 रुपये गिरकर 46,971 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसमें 11 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 0.28 प्रतिशत गिरकर 17.89 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Back to top button