सिटी इंटरनेशनल स्कूल ने की ‘टैलेंट स्कॉलरशिप’ की घोषणा

जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होगी आॅनलाइन परीक्षा
लखनऊ : कोरोना महामारी के चलते विश्व कठिन समय से गुजर रहा है। वित्तीय अस्थिरता के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है, जिसके कारण कुछ अभिभावक इस तिमाही में अपने बच्चे की स्कूल फीस का भुगतान करने में भी असमर्थ हैं। सिटी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री डॉ.सुनीता गांधी ने पहल की और लखनऊ और बाराबंकी के सभी 8 परिसरों इंदिरानगर, शक्तिनगर, रुचि खंड, जानकीपुरम, गोमतीनर, बालागंज, गोमतीनगर एक्सटेंशन और बाराबंकी को निर्देशित किया है कि इस कठिन समय में प्रतिभाशाली छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाए ताकि उन्हें ड्रॉपआउट होने से बचाया जा सके। संस्था पहले भी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के जरिए अनगिनत अशिक्षित बच्चों और बड़ों को शिक्षित कर चुकी है।
‘टैलेंट स्कॉलरशिप’ परीक्षण तथा पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्रदान की जाएगी। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य उत्कृष्ट और प्रतिभाशाली छात्रों की आर्थिक सहायता करना है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए है, लेकिन इस संकट के समय यह सभी वास्तविक रुप से जरूरतमंद छात्रों के लिए उपलब्ध है। स्कॉलरशिप शुरू में एक वर्ष के लिए दी जाएगी। इसे जारी रखने के लिए छात्र का वार्षिक प्रदर्शन देखा जाएगा। स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन परीक्षा जुलाई 2020 के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। छात्र स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Back to top button