राहुल गांधी पर आतंकवादी हमले की आशंका , सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

 देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आतंकवादी हमले के खतरे की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारी भी इस खतरे को लेकर सतर्क हो गए हैं। राहुल गांधी पर आतंकवादी हमले  की आशंका , सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

 

राहुल गांधी पर सिमी और आईएम के आतंकी हमला कर सकतें हैं

शासन के सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी 30 सितंबर को अलीगढ़ पहुंच रहे हैं। इसी दौरान आईबी की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि वह कई आतंकवादी संगठनों के निशाने पर हैं। राहुल को प्रमुख रूप से स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) और इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से खतरे की आशंका है।

Back to top button