अभी अभी: योगी आदित्यनाथ के काफिले में लगी आग, चारों तरफ मची अफरा-तफरी

आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार अपनी कर्मस्थली गोरखपुर पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। हालांकि यात्रा के दौरान योगी के काफिले के सामने एक किसान ने अपने आपको आग लगाकर मारने की कोशिश की। किसान ने आज (रविवार 26 मार्च) गोरखनाथ मंदिर के सामने ये हरकत करने की कोशिश की। हालांकि, वक्त रहते वहां मौजूद लोगों ने उसको बचा लिया। सूत्रों के मुताबिक़ किसान ने ऋण माफी की मांग को लेकर यह सब किया।

अभी-अभी: CM योगी ने किये ये 7 बड़े ऐलान, फिर से जीत लिया जनता का दिल!

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के मैनफिस्टो में किसानों की कर्ज माफी की बात कही गई है। हालांकि, सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने उस पर अपना रुख साफ नहीं किया है। वही केंद्र सरकार इस बात के संकेत पहले ही दे चुकी है कि वह योगी आदित्यनाथ की यूपी सरकार को किसानों के कर्ज माफी में किसी भी तरह से आर्थिक मदद नहीं कर पाएगी। राज्यसभा में बोलते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था, ‘अगर राज्य सरकार सक्षम है तो अपने संसाधन खुद जुटाने होंगे।’

शनिवार को योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि किसी के भी साथ धर्म, जाति आदि के नाम पर भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले लोगों को एक लाख रुपए की सब्सिडी देने की भी बात कही।
Back to top button