तो इसलिए भारतीय एजेंसियों ने मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति को किया गिरफ्तार, सामने आई होश उड़ा देने वाली वजह…

मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को भारतीय एजेंसियों ने अवैध रूप से भारत में दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह घटना तूतीकोरिन में हुई. पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को तूतीकोरिन बंदरगाह से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब गैरकानूनी तरीके से भारतीय तटों पर पहुंचे थे.

अदीब को आईबी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है और इसके बारे में विदेश मंत्रालय को सूचित किया जा चुका है. इस बीच, अदीब की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम रिपोर्ट की सत्यता का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हम उनकी सरकार से संपर्क करेंगे और पता लगाएंगे कि क्या ये रिपोर्ट सच हैं?

मोदी जी खाते में 15 लाख भेज रहे हैं, और बैंकों के बाहर लोगों ने…

अदीब “विर्गो 9” नामक पोत से थूथुकुडी पहुंचे था. इसमें 10 लोग सवार थे. अदीब को भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था और मालदीव में जेल की सजा दी गई थी.

Back to top button