फ्रिज-एयर कंडीशनर महंगे होंगे, सरकार ने 19 चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई

नई दिल्ली. सरकार ने बुधवार को 19 आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया। इसके चलते रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीनमहंगी होंगी। सरकार ने यह फैसला चालू खाता घाटा (सीएडी) कम करने और गैर-जरूरी चीजों का आयात घटाने के लिए किया है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर पहली बार कस्टम ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में हवाई सफर भी महंगा हो सकता है।राजस्व विभाग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, बुधवार आधी रात से ही यह फैसला लागू हो गया। जिन 19 आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, 2017-18 में उनका 86 हजार करोड़ रुपए का आयात हुआ था।मोदी ने दिए थे चालू खाता घाटा कम करने के निर्देशरुपए की गिरती कीमत और तेजी से बाहर जाते विदेशी करंसी के मद्देनजर पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें मोदी ने चालू खाता घाटा कम करने के लिए गैर-जरूरी चीजों को आयात कम करने को कहा था। एयर कंडीशनर, घरेलू रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन का आयात शुल्क 10 से 20% किया जा चुका है। उत्पाद पहले कितनी कस्टम ड्यूटी अब कितनी कस्टम ड्यूटी एयर कंडीशनर 10% 20% रेफ्रिजरेटर 10% 20% वॉशिंग मशीन (10 किलोग्राम से कम) 10% 20% एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेट के कम्प्रेसर 7.5% 10% स्पीकर 10% 15% फुटवेयर 20% 25% कार टायर 10% 15% नॉन इंडस्ट्रियल डायमंड, कट और पॉलिश्ड डायमंड 5% 7.5% हाफ कट, टूटे हुए डायमंड, सेमी प्रोसेस्ड 5% 7.5% लैब ग्रोन डायमंड 5% 7.5% ज्वेलरी, ज्वेलरी के हिस्से 15% 20% सोने-चांदी की वस्तुएं 15% 20% प्लास्टिक के बाथ, शावर बाथ, सिंक, वॉश बेसिन इत्यादि 10% 15% प्लास्टिक के कंटेनर, बॉक्स, बोतलें 10% 15% प्लास्टिक का किचन का और घरेलू सामान 10% 15% प्लास्टिक की चूड़ियां, मनके, दफ्तर की प्लास्टिक स्टेशनरी, मूर्तियां, फर्नीचर की फिटिंग, सजावटी सामान 10% 15% बक्से, सूटकेस, एग्जीक्यूटिव केस, ब्रीफकेस, ट्रैवल बैग और दूसरे बैग 10% 15 एविएशन टर्बाइन फ्यूल 0 5%
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

ac washing machine to get costlier govt hikes customs duty on 19 items

Back to top button