गोवा में सभी दलों को बीजेपी के खिलाफ आना चाहिए: महा विकास अघाड़ी

महाराष्ट्र के बाद गोवा की राजनीति में भी सरगर्मी बढ़ रही है. ये सरगर्मी विपक्ष के नेताओं के बयानों से बढ़ी है. शिवसेना नेता संजय राउत के बयान के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि गोवा में सभी दलों को बीजेपी के खिलाफ आना चाहिए और गठबंधन बनाकर सरकार गठन करना चाहिए.

संजय राउत ने कहा था कि उनकी मुलाकात गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई से हुई है. इससे पहले विजय सरदेसाई संजय राउत से मिले थे.

राउत के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि आने वाले दिनों में जैसे महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी का गठन हुआ और कई पार्टियां एक साथ आईं और बीजेपी के खिलाफ खड़ी हो गईं, इसी तरह अब वक्त है कि गोवा में भी ये प्रयोग दोहराया जाए, एक गठबंधन बनाया जाए और बीजेपी के खिलाफ खड़ा हुआ जाए.

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इसी उद्देश्य से हमने शुरुआती स्तर की बातचीत शुरू कर दी है, आने वाले दिनों में हम गोवा जाएंगे, जहां हम लोग एक साथ बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे कि इस उद्देश्य के लिए कैसे बात आगे बढ़ाई जाए.

Back to top button