गूगल मैप में एंटी नेशनल सर्च करने पर दिख रही जेएनयू की तस्वीर

एजेन्सी/  jnu-on-google-search_landscape_1458897253गूगल मैप ने जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। गूगल मैप के सर्च आप्‍शन में अंग्रेजी में एंटी नेशनल या सेडिशन लिखने पर वह जेएनयू कैंपस का चित्र दिखा रहा है।

गूगल ऐप के इस रिजल्ट को लेकर छात्रों में असंतोष है, जबकि इस बारे में साइबर लॉ एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने एएनआई को बताया कि यह कंप्यूटर नेटवर्क की गलती का नतीजा है। ये अनजाने में की गई गलती है।

मालूम हो कि नौ फरवरी को जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के विरोध में शहादत दिवस मनाया गया और कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारे लगाए जाने की शिकायत की गई। 

इस घटना के बाद जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, कन्हैया की गिरफ्तारी के बाद विश्वविद्यालय में छात्र दो गुटों में बंटे दिखाई दिए। साथ ही सड़क पर ही भी कन्हैया के विरोध और समर्थन में रैलिया निकाली गई थीं।

Back to top button