कच्‍चे तेल आई नरमी, पेट्रोल-डीजल को लेकर आई ये खुशखबरी

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन कच्चे तेल के दाम में पिछले सत्र में आई तेजी के बाद फिर नरमी का रुख देखा गया. इस बीच पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 74.20 रुपये, 76.89 रुपये, 79.86 रुपये और 77.13 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं डीजल की बात करें तो चारों महानगरों में बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.84 रुपये, 68.25 रुपये, 69.06 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

मंगलवार को कीमतों में हुआ था इजाफा

आखिरी बार मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े थे. इस दिन देश की राजधानी दिल्ली के अलावा कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 15 पैसे महंगा हुआ था तो वहीं चेन्नई में पेट्रोल के भाव 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे. वहीं चारों महानगरों में डीजल में 5 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी. इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने लगातार छह दिनों तक डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था. यहां बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में करीब डेढ़ महीने बाद पेट्रोल का भाव 74 रुपये प्रति लीटर को पार बिक रहा है. इससे पहले पांच अक्टूबर 2019 को दिल्ली में पेट्रोल 74 रुपये के भाव को पार किया था.

सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को दी बड़ी राहत, अब लोगों को नहीं करना पड़ेगा..

कच्‍चे तेल के भाव में आई थी तेजी

बता दें कि पिछले सत्र में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध गुरुवार को पिछले सत्र से 0.45 फीसदी की नरमी के साथ 62.17 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. जबकि पिछले सत्र में ब्रेंट का भाव 2.53 फीसदी की तेजी के साथ 62.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जनवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 57.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

Back to top button