अधिवेशन की सफलता के लिए तैयार की जा रही है धमाकेदार रणनीति, एक नज़र खबर पर…

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के आगामी 01 नवम्बर को प्रस्तावित जनपदीय अधिवेशन की सफलता हेतु गठित स्वागत समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष कलीमुल्लाह की अध्यक्षता में विकास भवन के सामने स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसा शाहआलम में सम्पन्न हुई, जिसमे कार्यक्रम स्थल, डेलीगेट्स सहित अन्य आगंतुकों के आवास व भोजन आदि की व्यवस्था पर व्यापक विचार विमर्श करते हुए समिति के प्रत्येक सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर सभी से एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

समिति की बैठक में तहसील नौगढ़ के उपस्थित सभी ब्लॉक अध्यक्षों/समिति के पदाधिकारियों ने संगठन के जनपदीय पदाधिकारियों से अतिशीघ्र ब्लॉक व जनपद स्तरीय पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाकर कर सभी ब्लॉकों से जिले, मण्डल व प्रदेश का कोटामनी/सदस्यता शुल्क व डेलीगेट्स सूची जमा कराकर अनन्तिम/अन्तिम सूची जारी करने की माँग की गई, जिससे कि अधिवेशन में भाग लेने वाले डेलीगेट्स व शिक्षकों सहित आगन्तुकों की वास्तविक संख्या का पता चल सके, और तदनुसार अधिवेशन में सभी के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

सीएम के पोस्टर के बगल में ऐसी हरकत करते हुए दिखे राजस्थान के मंत्री, तस्वीरे वायरल…

बैठक के दौरान स्वागत समिति के पदाधिकारियों में बर्डपुर से कलीमुल्लाह, नौगढ़ से वीरेन्द्र बहादुर, लोटन से सर्वजीत विश्वकर्मा, विनयकान्त मिश्र, उसका बाजार से बालजीत कुमार, शोहरतगढ़ से अवधेश सिंह, जोगिया से राम लौटन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
The post अधिवेशन की सफलता के लिय बनी रणनीति appeared first on .

Back to top button