#Vodafone ने सिर्फ 1,590 रु. में पेश किया 4G स्मार्टफोन

एयरटेल की राह पर चलते हुए वोडाफोन ने फिर से इफेक्टिव प्राइस पर 4जी स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। इसके लिए कंपनी ने आईटेल मोबाइल के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत 1,590 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर आईटेल ए20 लॉन्च किया गया है। वैसे कंपनी ने कहा है कि इस फोन की वास्तविक कीमत 3,690 रुपये है।

#Vodafone ने सिर्फ 1,590 रु. में पेश किया 4G स्मार्टफोनऐसे 1,590 रुपये का पड़ेगा आईटेल ए20 4जी फोन

सबसे पहले आपको बता दें कि फोन खरीदने के लिए आपको शुरुआत में 3,690 रुपये देने होंगे। उसके बाद कैशबैक के जरिए आपको 2,100 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक के लिए आपको फोन खरीदने के बाद अगले 18 महीने तक हर महीने 150 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। 18 महीने बाद आपको 900 रुपये कैशबैक के रूप में मिलेंगे। उसके बाद अगले 18 महीने के बाद 1,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह आपको 2,100 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा। हालांकि कैशबैक एम वॉलेट में आएगा।

आईटेल ए20 की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड नूगट 7.0, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोनव में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1500 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा फोन में एलईडी लाइट के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है।
 
Back to top button