24 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। जहां वह भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

बता दें कि महमूरगंज के तुलसी उद्यान में बीजेपी का केंद्रीय चुनाव कार्यालय खुलने जा रहा है। जिसका उद्घाटन करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अप्रैल को सायंकाल 5 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर आएंगे। अमित शाह का काफिला मोटर बाइक के जुलूस के साथ महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान पहुंचेगा। जहां वह सायंकाल 5.30 बजे वाराणसी लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह शामिल होंगे। इसके बाद वह लोकसभा चुनाव संचालन और प्रबंधन कमेटियों के पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे। जिसमें वह चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर रविवार देर रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए है। दरअसल, संजय निषाद रविवार को उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में मोहम्मदपुर कठार में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। यहां पर 20-25 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उन्हें चोट लग गई। घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Back to top button