प्रेगनेंसी के समय इस तरह पहनें साड़ी, चारों तरफ छा जाएंगी आप

साड़ी हर भारतीय महिला की अलमारी का एक अहम हिस्सा होता है| ये एक क्लासी लुक देता है और हर अवसर पर इसे पहना जा सकता है, ये महिलाओं की हर मौसम की पसंद है| साड़ी पहनना बहुत कठिन काम है और खासकर उसे संभालना और भी मुश्किल होता है| हालांकि गर्भवती महिलाएं साड़ी पहनने से हिचकिचाती हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की आप गर्भवती हैं तो आप अपनी पसंदीदा साड़ी पहनना छोड़ दें| आप इस समय पर भी बेझिझक साड़ी पहन सकती हैं जब तक की आप घर के काम-काज ना करती हों|

गर्भावस्था के समय साड़ी पहनने की कुछ टिप्स

गर्भावस्था के समय जब आप साड़ी पहनती हैं तो ना केवल आप और भी अधिक सुन्दर दिखती हैं बल्कि मनोहर भी दिखती हैं और साथ ही आपका बेबी बम्प भी छुप जाता है| गर्भावस्था की पहली और दूसरी तिमाही में साड़ी पहनने में कोई दिक्कत नहीं आती, लेकिन आखरी तिमाही में साड़ी पहनना मुश्किल हो सकता है| आइये हम आपको सही तरह साड़ी पहनने का तरीका बताएं:

साड़ी का मटेरियल सही तरह चुनें

बिना कुछ सोचे समझे भारी ज़री की साड़ी ना पहनें जिसका काफ़ी अधिक वज़न होता है बल्कि हलकी शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पहनें| फैब्रीक पर भी ध्यान दें, वो ज़्यादा कठोर या रफ़ ना हो ख़ास कर अगर आप लम्बे समय तक साड़ी पहनने की सोच रही हैं, मुलायम कपड़े की साड़ी पहनें| टिशू साड़ी से दूर रहें, भले ही वो बहुत हलकी होती हैं लेकिन उसका फैब्रिक काफ़ी कड़क होता है, उससे आपको रैश होने का चांस है| कॉटन, शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ी पहनें|

पहले ट्राई करें

यदि आप किसी ख़ास अवसर के लिए साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो ये बेहतर होगा की आप अवसर से एक दिन पहले उसे एक बार घर पे पहनकर ट्राई करलें| साड़ी पहनकर घर में 20-30 मिनट तक इधर-उधर घूमें, अपनी चाल पर ध्यान दें, ध्यान दें की आपको बैठते समय आराम मिल रहा है या नहीं, या फिर फैब्रिक से आपको खुजली हो रही है या नहीं| यदि आपको किसी तरह से कोई दिक्कत नहीं दिख रही तो आप उसे आराम से पहनकर बाहर जा सकती हैं|

अपना पेट नहीं दिखाना चाहतीं?

गर्भावस्था के समय कई महिलाएं अपना पेट नहीं दिखाना चाहतीं| परेशान ना हों, इसके कए उपाय हैं जिससे आपका पेट भी ढक जाएगा और साथ में आप सुंदर भी दिखेंगी| आप चोली ब्लाउज़ पहन सकती हैं जो की इतने लंबे हों जिससे आपका पेट का ऊपरी हिस्सा ढक जाए| बस ये ध्यान रखें की वो ब्लाउज़ इतना टाइट ना हो की बैठते समय आपका पेट या कमर पर दबाव पड़े| दूसरा तरीका है की आप बेल्ली बंद पहनें, ये बेहद सुरक्षित और आरामदायक होते हैं|

ये है दुनिया की सबसे हॉट GIFS, अगर ये नही देखी तो आपने क्या देखा!

ज़रूरत पड़े तो किसी की मदद लें

आप शायद साड़ी सही तरह नहीं पहन पाएं लेकिन हम सलाह देंगे की गर्भावस्था के समय आप साड़ी पहनते समय किसी की मदद ले लें| साड़ी पहनते समय आपको बहुत मोड़ना, घुमाना पड़ता है तो ये सही रहेगा अगर आप इसमें किसी की मदद ले लें| जिससे आप साड़ी पहन रही हैं उसे आपकी साड़ी की प्लीट्स को पिन करने को कहें ताकि दिन भर आपको प्लीट्स खुलने की चिंता ना रहे| ये ध्यान रखें की आपका पेटीकोट अधिक टाइट ना हो और खुदको गिरने से बचाने के लिए साड़ी को एक इंच ऊपर कर के पहनने की कोशिश करें|

नयी तरह से पहनने की कोशिश करें

गर्भावस्था आपको किसी तरह से दबाव नहीं डालती, आप इस समय भी अच्छी तरह स्टाइल कर सकती हैं| साड़ी को नए तरह से पहनें जैसी बंगाली स्टाइल में या कूर्ग स्टाइल में, अपना पेट छुपाने के लिए आप गुजराती स्टाइल में भी पहन सकती हैं| साड़ी पहनने के कई तरीके हैं, उन तरीकों को अपनाएं और नए-नए स्टाइल करें|

Back to top button