इस कंपनी ने लॉन्च किया स्मार्टफोन से भी कम कीमत में लैपटॉप

नई दिल्ली : घरेलू टेक्नोलॉजी कंपनी आईबॉल (iball) ने देश में नया लैपटॉप कॉम्पबुक प्रीमियो वी 2.0 (CompBook Premio v2.0) को लॉन्च कर दिया है. नया लैपटॉप ज्यादा प्रोसेसिंग पावर, मेमरी और स्टोरेज से लैस है. इसे छात्रों के अलावा बिजनेस यूजर्स और नए उद्यमियों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 21,999 रुपए तय की है. आईबॉल का नया लैपटॉप देश के सभी रिटेल स्टोर पर गन मस्टर्ड मेटेलिक कलर में उपलब्ध होगा.

ये हैं फीचर्स
आईबॉल के नए लैपटॉप में 1366×768 पिक्सल रिज्यूलूशन वाला 14 इंच का स्क्रीन है. इसमें लेटेस्ट विडोज 10 प्री-इंस्टाल्ड है. इसमें इंटेल का नया पेंटियम क्वैड कोर प्रोसेसर लगा है, जिसकी प्रोसेसिंग स्पीड 2.5 गीगाहर्ट्ज है. कंपनी ने इसमें टचपैड भी दिया है जो मल्टी-टच फंक्शनालिटी के साथ आता है. CompBook Premio वी2.0 में 38 वॉट हावर लीथियम-पॉलीमर बैटरी है.

बेंगलुरु: मेट्रो को हुआ 35 लाख का नुकसान, लोग उड़ा ले गए 1.74 लाख टोकन

128 GB तक बढ़ा सकते हैं मेमोरी

आईबॉल कॉम्पबुक प्रीमियो वी 2.0 में 4 GB डीडीआर3 रैम है और इसमें 32 GB की इनबिल्ट स्टोरेज है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है. यूजर लैपटॉप खरीदते समय ज्यादा स्टोरेज वाला विकल्प भी चुन सकते हैं. लेटेस्ट आईबॉल लैपटॉप में विंडोज 10 होम मौजूद है. 3,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान कर आप विंडोज 10 प्रो भी चुन सकते हैं.

कॉम्पुक प्रीमियो वी2.0 के कनेक्टिविटी फीचर में ड्युल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, मिनी एचडीएमआई वी1.4ए और यूएसबी 3.0 पोर्ट शामिल है. लैपटॉप में 0.3 MP का कैमरा है. इसका डाइमेंशन 33.4×22.2×2.4 सेंटीमीटर है और वजन 1.30 किलोग्राम है. गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में CompBook Exemplaire+, iBall CompBook Aer3 और iBall Slide PenBook विंडोज 10 टू-इन-वन डिवाइस से पर्दा उठाया था.

 
Back to top button