ये हैं दुनिया के अलग-अलग तरह के लकी चार्म…

सिल्वर कॉइन
यूके में परंपरा है कि क्रिसमस के दौरान पुडिंग बनाते समय उसमें एक सिल्वर कॉइन डाल दिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि पुडिंग खाते समय जिस गेस्ट के हिस्से में यह सिक्का आता है, उसका आने वाला नया साल बहुत अच्छा रहता है।ये हैं दुनिया के अलग-अलग तरह के लकी चार्म...हाथी
भारत में हाथी को भगवान गणेश के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। हाथी की उम्र लंबी होती है और वह बेहद समझदार जानवर है, इसलिए भी हाथी मूर्ति को घर में रखाना अच्छा माना जाता है।

जर्मन कल्चर में पिग
जर्मन कल्चर में पिग को खुशहाली व धन-दौलत का प्रतीक चिह्न माना गया है। जंगली सुअर को सभी पिग का राजा माना गया है।

एकॉर्न
नॉर्वे में माना जाता है कि एकॉर्न (एक प्रकार का फल) को खड़की पर रखने से बुरी किरणें घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती हैं। एकॉर्न ओक के पेड़ से मिलता है। नॉर्वे में रहने वाले लोगों का कहना है कि तूफान और रोशनी के देवता थोर ने ओके के पेड़ जगह-जगह फैला दिए थे। इसलिए जिस प्रकार ओक के पेड़ बुरी किरणों को अपने में खींच लेते हैं, उसी तरह का काम एकॉर्न भी करता है।

रैबिट फुट
नॉर्थ अमेरिका के इलाके में रैबिट फुट को बेहद लकी माना जाता है। आध्यात्मिक तौर पर इसे हूडू के नाम से बुलाया जाता है।

Back to top button