राजस्थान: 13 मार्च को प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी के संकेत

प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बाद अब झुलसाने वाली गर्मी की तैयारी हो गई है। मार्च के महीने में ही प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार कर चुका है। इसी बीच मौसम विभाग ने 13 मार्च को हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार 13 मार्च को एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होगा, जिसके असर से 8 जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद 15 मार्च से प्रदेश में तापमान और बढ़ेगा।

अधिकतम तापमान की बात करें तो बाड़मेर, जोधपुर और जालौर में दिन का तापमान बढ़कर 33 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तथा अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़ व उदयपुर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 14 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा। इसके बाद पश्चिम से गर्म हवाएं चलने से राजस्थान में 16-17 मार्च से गर्मी तेज होने लगेगी।

Back to top button