राजस्थान: 9 जिलों में कल बारिश को लेकर अलर्ट जारी, फिर भी पड़ेगी झुलसा देने वाली गर्मी

प्रदेश के कई शहरों में तापमान कम रहने से हल्की ठंडक रही। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 3 मई को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसका असर आज रात से उत्तर-पश्चिमी जिलों में देखने को मिल सकता है। यहां हल्की धूलभरी हवा चलने के साथ आसमान में देर रात बादल छा सकते हैं।

इन शहरों में हो सकती है बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर ने 3 मई को राजस्थान के कई जिलों में आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। ये अलर्ट झुंझुनूं, सीकर के अलावा जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर और नागौर जिलों के लिए जारी किया है।

मई में झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस साल मई में झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी। माह के पहले सप्ताह में चार तारीख तक पश्चिमी विक्षोभ का असर होने से शेखावाटी सहित प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज रफ्तार अंधड़-बारिश की संभावना रहेगी। 10 मई के बाद धूप के असर में जबरदस्त तेजी के साथ दिन के पारे में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो जाएगा।

Back to top button