रेल रोको आंदोलन: शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का डेरा, फिरोजपुर डिवीजन ने 33 ट्रेनें रद्द की

राजपुरा में शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलन के चलते फिरोजपुर डिवीजन को शनिवार 33 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी है, जबकि 56 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। यही नहीं डिवीजन ने 17 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक 2382 यात्रियों को 13 लाख सात हजार 930 रुपये का रिफंड किया है। यह जानकारी रेल डिवीजन फिरोजपुर के प्रबंधक संजय साहू ने दी है।

डीआरएम का कहना है कि शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों ने रेल पटरी पर धरना देकर रेल यातायात ठप किया हुआ है। इसीलिए डिवीजन से अन्य शहरों को जाने वाली 33 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। जबकि रूट बदल कर 56 ट्रेनों को उनके निर्धारित स्टेशनों के लिए रवाना किया है। चार ट्रेनों को शार्ट ट्रमीनेट किया है और तीन ट्रेनों को शार्ट ओरिजिनेटेड किया है। इसके अलावा 17 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक 2382 यात्रियों को उनकी रिजर्वेशन टिकटों का 13 लाख सात हजार 930 रुपये रिफंड किया है।

Back to top button