इन 15 ठिकानों पर परमाणु हमले का प्लान कर रहा हैं उत्तर कोरिया तानाशाह किंग जोन

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच चल रही खींचतान के बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। तानाशाह किंग जोन उन की सूची में दुनिया के ऐसे 15 ठिकाने हैं, जहां वो परमाणु हमला कर सकता है।किंग जोन

अपनी रिपोर्ट में यूरोपीय थिंकटैंक, यूरोपियन कमीशन ऑफ फॉरेन रिलेशंस ने ये चौंकाने वाला दावा किया है। इस एजेंसी की मानें तो उत्तर कोरिया वाशिंगटन में स्थित व्हाइट हाउस व पेंटागन के अलावा अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया में स्थित सरकारी इमारतों और सैन्य ठिकानों पर परमाणु हमला कर सकता है।

इसे भी पढ़े: 26/11 जैसे हमले रोकने के लिए सेटेलाइट से निगरानी करेगा भारत

ऐसे में इस खुलासे के होने के बाद दोनों मुल्कों के बीच एक बार फिर तनातनी बढ़ सकती है। वैसे भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार उत्तर कोरिया को सबक सिखाने की बात करते हैं और इसी कड़ी में वो उत्तर कोरिया पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगा चुके हैं।

कुछ वक्त पहले ही अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ कारोबार करने वाली कुछ चीनी कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया था। ऐसे में इस खुलासे के बाद दोनों मुल्कों के बीच तनातनी बढ़ सकती है।

Back to top button