भारत में लॉन्च हुआ नया ब्लूटूथ स्पीकर, जानिए इसकी कीमत

F&D ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नया पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर W8 लॉन्च किया है. इस स्पीकर की कीमत कंपनी ने 2,490 रुपये रखी है. ग्राहक इसे स्नैपडील पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. साथ ही इसे देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.

इस अल्ट्रा पोर्टेबल W8 स्पीकर में 10 मीटर की रेंज तक मोबाइल और दूसरे ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी दी गई है. साथ ही इस स्पीकर में बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी दिया गया है. इससे यूजर्स कॉल भी कर सकते हैं और कॉल रिसीव भी कर सकते हैं.

कंपनी ने जानकारी दी है कि ये डिवाइस इतना कॉम्पैक्ट है कि इसे किसी के हथेली पर रखा जा सकता है. इस W8 स्पीकर में माइक्रो एसडी- कार्ड सपोर्ट, ऑक्स इनपुट और बिल्ट-इन FM भी दिया गया है.

इस ड्रम शेप वाले स्पीकर में कलर बदलने वाले LED लाइट्स दिए गए हैं. इससे ऑडियो-विजुअल शो का फील लिया जा सकता है. कंपनी के दावे के मुताबिक इस स्पीकर को 6 घंटे तक चलाया जा सकता है.
Back to top button