हैंडसम दिखने के लिए पुरुष यह टिप्स आजमाए

आकर्षक दिखने की जरूरत किसे नहीं रहती चाहे महिला हो या पुरूष. पुरूषों पर घर और आफिस की जिम्मेदारियां महिलाओं से ज्यादा होती है, और इसी वजह से वे अपने लुक्स पर ध्यान नहीं दे पाते. आइये इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि कैसे रखें पुरूष अपना ख्याल रख हैंडसम लुक पा सकते है. 

त्वचा का ख्याल

चेहरे को डेली वाश करें और अपने चेहरे के अनुसार फेसवाश को इस्तेमाल करें. चेहरे को धोने के बाद माइश्चराइजर क्रीम का प्रयोग करें.

शेविंग का रखें ध्यान

पुरूषों को शेविंग डेली करनी चाहिए, एैसा करने से आपके चेहरे पर अलग ही चमक आयेगी और आपके व्यक्तित्व में भी नयापन झलकेगा.

आइब्रो पर ध्यान दें

यदि आइब्रो ज्यादा घनी हैं, तो आप इन्हें सही शेप दें जिसके लिए आप थ्रेडिंग बनवा सकते हैं या अतरिक्त बालों को हटवा सकते हैं.

बालों को नया स्टाइल दे 

बालों को हमेंशा नया लुक देते रहना चाहिए जिसके लिए आप जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे स्पाइक्ड लुक आद.बालों को ज्यादा बड़ा नहीं रखना चाहिए। छोटे बालों में पुरूष आकर्षक लगते हैं. 

होठों का भी रखें ध्यान

पुरूषों के होंठ अक्सर काले पड़ जाते हैं। इसलिए पुरूषों को चाहिए कि वे लिपलास या लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन लिप बाम का प्रयोग होंठों पर हल्का करें.

 कौन से एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें

मैंचिंग कपड़ों का चयन करें, जूतों का कलैक्शन रखें, बाडी परफ्यूम का प्रयोग करें. हाथ की घड़ी भी आप अपनी एक्सेसरीज में जोड़ सकते हैं.

Back to top button