कानपुर: सीएमओ कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में आग

कानपुर में चकेरी रामादेवी स्थित सीएमओ कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में सोमवार रात संदिग्ध हालात में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का रिकॉर्ड, महत्वपूर्ण दस्तावेज, डेस्कटॉप, कंप्यूटर सीपीयू और प्रिंटर जलकर राख हो गए।

सीएमओ कार्यालय के चौकीदार राहुल चौधरी ने बताया कि रात करीब पौने नौ बजे कमरे से धुआं निकलता देखा। चालक शिव कुमार सिंह की मदद से कमरे के बाहर लगी खिड़की का शीशा तोड़ा और बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि आग की लपटे बढ़ने लगी तो अधिकारियों और दमकल को सूचना दी। सूचना पर करीब 10 बजे पहुंची दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकल कर्मियों का कहना है कि संभव है कि कार्यालय में कोई बिजली उपकरण चलता रहा हो और उसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हादसा हो गया। डिप्टी सीएमओ रमित रस्तोगी ने कहा कि मंगलवार को लगी आग से हुए नुकसान की जानकारी जुटाई जाएगी।

Back to top button