रोजाना बस 15 मिनट कीजिये ये काम, हमेशा के लिए गायब हो जाएगे सफेद बाल…

बिगड़ी लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट हेबिट्स और बढ़ते स्ट्रेस जैसे कारणों के चलते अब कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं। इन सफेद बालों को काला करने के लिए केमिकल्स वाले कलर्स लगाने से बालों को नुकसान पहुंचता है।

आपको बता दे कि इनकी बजाय आप घर में ही आसान उपाय अपनाकर समय से पहले सफेद हुए बालों को आसानी से काला कर सकते हैं। आज हम आपको बताते है उन आसान तरीकों के बारे में जो आपके बालों को काला करने में मदद करेंगे….

 

– कढ़ी पत्ता

ये सबसे ज्यादा सहायक है आपके बालों को काला करने में। खाने के अलावा भी इससे आप अपने बालों को काला कर सकते है। आपको बस करना ये होगा कि रात को सोने से पहले 6-7 कढ़ी पत्ते डालकर सरसों का तेल गर्म करें। इससे 10 मिनट सिर की मसाज करें। फायदा पहुंचेगा।

गर्मी की छुट्टी में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये वाटरफॉल्स

-अंडा

अंडा तो सब खाते होंगे, लेकिन अब आपको बता दें कि इसके बालों पर लागने से भी आपकी ये समस्या दूर हो जाती है। आपको बता दे कि आप कच्चा अंडा लेकर उससे अपने बालों की मसाज करें। बस ध्यान दें कि ठीक 15 मिनट बाद आपको शैंपू करना जरूरी हैा अगर ऐसा आप हफ्ते में 2 या 3 बार करते है तो इससे आपके सफेद बालों की समस्या जल्दी खत्म होगी।

– देसी घी

सुनकर अजीब लगेगा लेकिन हफ्ते में 3 बार बालों की जड़ों में देसी घी लगाने से फायदा होता है। लेकिन ध्यान दे कि ऐसा आपको केवन हफ्ते में 3 बार ही करें और घी सिर्फ जड़ों में ही लगाए।

– कपूर

ऑलिव ऑयल को हल्का गरम करें और इसमें कपूर मिलाकर बालों की मसाज करें।

– दही

आधा कटोरी दही में एक छोटा चम्मच नमक और काली मिर्च मिलाकर बालों में लगाएं। 

– चाय का पानी

हर घर में चाय तो बनती ही है। बस आपको करना ये होगा कि इस चाय के पानी को लोहे की कड़ाही में उबालें। इसमें थोड़ा कत्था औक कॉफी पाउडर डालकर बालों की जड़ में लगाएं।

– एलोवेरा

बलों की जड़ों में एलोवेरा जैल लगाकर मसाज करें।

इन सब में सबसे जरूरी बात ये है कि आप जो भी करें ध्यान दें कि आपको 15 मिनट बाद तो शैंपू करना ही है। 15 मिनट से ज्यादा कोशिश करिए कि कुछ भी अपने बालों में ज्यादा देर तक ना रखें।

 

Back to top button