IPL के इतिहास में हर साल सबसे मोटी रकम में बिकने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट…

दुनिया की सबसे महंगी टी20 क्रिकेट लीग आइपीएल का इतिहास एक दशक से भी ज्यादा पुराना हो गया है। अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के 12 सीजन खेले जा चुके हैं, जबकि गुरुवार 19 दिसंबर को 13वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ है। आइपीएल के 13वें सीजन के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने खरीदा है।

केकेआर ने कोलकाता में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को साढ़े 15 करोड़ रुपये में खरीदा है। आइपीएल इतिहास के वे सबसे महंगे बिकने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। पैट कमिंस से पहले इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने लाव 2017 में साढ़े 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में अब पैट कमिंस आइपीएल में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, वे IPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2020: पहले बेचता था पानी पूरी, अब इस ख़िलाड़ी को RR ने करोड़ों में ख़रीदा

युवराज हैं आइपीएल इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी

आइपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रकम में बिकने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह हैं, जिन्हें साल 2015 में 16 करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम ने खरीदा था। इससे पहले 2014 में भी युवराज सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। साल 2014 में उन पर 14 करोड़ की बोली लगी थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आइपीएल के सबसे पहले सीजन में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी थे। जी हां, ये सच है उन्हें सीएसके ने 6 करोड़ रुपये में साल 2018 में खरीदा था।

ये है हर सत्र में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

साल 2008 में महेंद्र सिंह धौनी (भारत) 6 करोड़ रुपये में बिके

साल 2009 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ और केविन पीटरसन (इंग्लैंड) 7.35-7.35 करोड़ रुपये में बिके

साल 2010 में शेन बांड (न्यूजीलैंड) 5.33 करोड़ रुपये में बिके

साल 2011 में गौतम गंभीर (भारत) 11 करोड़ रुपये में बिके

साल 2012 में रवींद्र जडेजा (भारत) 9.72 करोड़ रुपये में बिके

साल 2013 में ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) 5.3 करोड़ रुपये में बिके

साल 2014 में युवराज सिंह (भारत)14 करोड़ रुपये में बिके

साल 2015 में युवराज सिंह (भारत)16 करोड़ रुपये में बिके

साल 2016 में शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) 9.5 करोड़ रुपये में बिके

साल 2017 में बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 14.5 करोड़ रुपये में बिके

साल 2018 में बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 12.5 करोड़ रुपये में बिके

साल 2019 में जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती (भारत) 8.4-8.4 करोड़ रुपये में बिके

साल 2020 में पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 15.5 करोड़ रुपये में बिके

Back to top button