सोने के भाव में मामूली सुधार, चांदी पड़ी और फीकी

दो कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद शनिवार को सोने के भाव में मामूली सुधार दिखा। हालांकि चांदी के प्रति सराफा कारोबारियों की बेरुखी बरकरार रही। विदेशी बाजारों में सुस्ती के बावजूद घरेलू बाजार में शनिवार को सोना 40 रुपये मजबूत होकर 31,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। लेकिन चांदी का भाव 150 रुपये गिरकर 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

पिछले दो कारोबारी सत्रों में सोने का भाव 265 रुपये तक टूट गया था। सराफा कारोबारियों का कहना था कि घरेलू बाजार में सोने में दिलचस्पी दिखी। लेकिन विदेशी बाजारों की सुस्ती ने इसे बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया।

Paytm को आधार से लिंक करवाने पर कस्टमर्स को मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं

न्यूयॉर्क में पिछले कारोबारी सत्र में सोना 0.16 फीसद टूटकर 1,313.60 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी 0.21 फीसद लुढ़ककर 16.33 डॉलर प्रति औंस पर था। नई दिल्ली में 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 31,290 रुपये, जबकि 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 31,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

Back to top button