IIT दिल्ली ने जारी किया परीक्षा शेड्यूल, चेक करें अपना स्लॉट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजिनियरिंग (GATE 2020) परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है. उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.iitd.ac.in पर जाकर सब्जेक्ट वाइस टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं. 2020 गेट एग्जाम की परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी 2020 को होंगी.

हर साल एग्जाम देने वाले छात्रों में से सिर्फ 16 से 17 प्रतिशत छात्र ही गेट एग्जाम क्वालिफाई करते हैं. गेट में बेहतर रैंक लाने पर छात्रों को पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) में नौकरी मिलती है और आईआईटी या अन्य इंजीनियरिंग संस्थान में एमटेक में दाखिला भी इस एग्जाम के स्कोर के आधार पर मिलता है.

1 से 9 फरवारी , 2020 तक चलने वाली गेट परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहले सत्र का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 2: 30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. सब्जेक्ट वाइस टाइमटेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जहां से अभ्यर्थी पूरी जानकारी ले सकते हैं.

गेट परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2020 को जारी कर दिए जाएंगे जिसपर परीक्षा केंद्र, समय और तारीख आदि की पूरी जानकारी दी जाएगी.

बता दें कि GATE 2020 के लिए इस साल 8.6 लाख कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. ये परीक्षा 25 विष्यों के लिए 8 सत्रों में आयोजित की जाएगी.

Back to top button