अमेरिका भेजने के लिए लड़की वालों ने शादी के लिए मांग डाले 40 लाख

मामला पंजाब के जलालाबाद का है, जहां थाना सदर पुलिस ने शादी का झांसा देकर 36 लाख रुपये व बीस तोले सोने के जेवरात की ठगी मारने के आरोप में दुल्हन समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। 

अमेरिका भेजने के लिए लड़की वालों ने शादी के लिए मांग डाले 40 लाखजांच अधिकारी एएसआई बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस को कुलजीत सिंह पुत्र मोहन सिंह वासी फलियांवाला ने शिकायत दी थी कि रघुवीर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह वासी मकान नंबर 165, दर्शन ऐवेनयू सुलतान विंग जालंधर बाईपास अमृतसर की लड़की मनप्रीत कौर सोहल अमेरिका में रहती है।

वादा किया कि मनप्रीत कौर के साथ कुलजीत की शादी करवाकर अमेरिका भेज देंगे। इसके लिए उसे लगभग 40 लाख रुपये देने होंगे। इस बात के लिए कुलजीत सिंह तैयार हो गया।

आरोपी रघुवीर सिंह, हरजीत सिंह, परमिंदरजीत कौर, मनप्रीत कौर सोहल वासी मकान नंबर 165 दर्शन ऐवेनयू सुलतान विंग जालंधर बाईपास अमृतसर, सुखबीर सिंह व हरजीत सिंह वासी बस्ती चिराग शाह कोट ईसे खां मोगा ने एक साजिश के तहत कुलजीत सिंह से 36 लाख रुपये व बीस तोले सोना लेकर उसकी शादी मनप्रीत कौर से करा दी।

शादी के कुछ दिन बाद ही मनप्रीत कौर अमेरिका चली गई और काफी दिन बीतने के बाद कुलजीत सिंह को अमेरिका में नहीं बुलाया। इस बाबत कुलजीत ने मनप्रीत कौर के रिश्तेदारों से बातचीत की लेकिन उसकी बात बनी नहीं।

इस पर उसने शिकायत पुलिस को दी। पड़ताल करने के बाद जांच अधिकारी बलकार सिंह ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।

 
 
Back to top button