ईडी ने सुबह-सुबह पंजाब के बड़े अधिकारी के घर पर की रेड

पंजाब डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज सुबह चंडीगढ़ पहुंची है। पता चला है कि पंजाब के बड़े अधिकारी के घर रेड की है, जिसके नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

दरअसल, गमाडा ने गांव बाकरपुर में अधिगृहीत जमीन में अमरूदों के बगीचे दिखाकर करोड़ों रुपए हड़पने के आरोप में 18 लोगों पर केस दर्ज हुआ है, इसी मामले में आज चंडीगढ़ के बड़े अधिकारी के घर ई.डी. द्वारा छापा मारा गया है। उधर, ई.डी. सूत्रों के अनुसार जांच जारी है। यह भी पता चला है कि कुछ और लोग भी ई.डी. की राडार पर है। फिलहाल कुछ ही देर में इस पूरे मामले में बड़ा अपडेट मिलेगा। 

क्या है मामला
2018 में जमीन खरीदने के बाद पौधे लगाए, लेकिन गमाडा अधिकारियों से मिलीभगत कर राजस्व रिकॉर्ड में दिखा दिया कि पौधे 2016 में लगा दिए थे। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर विभाग से करीब 137 करोड़ रुपये का मुआवजा ले लिया।विजिलेंस को इस बात का पता चला तो उन्होंने केस दर्ज कर इस मामले में 18 लोगों को नामजद करते हुए जांच शुरू कर दी थी।

Back to top button