ऐसे देश जहां कभी नहीं डूबते सूरज, लोग सोने के लिए करते है ये काम

प्रकृति अपने नियमों से चलती है और प्रकृति के नियम कोई भी बदल नहीं सकता दिन और रात भी वक्त की वह नियम है जो दिन रात चलते ही रहते हैं कभी रात तो कभी सुबह कभी सुबह कभी रात यह प्रकृति का नियम है जिस तरह किसी मनुष्य का जन्म होता है तो उसकी मृत्यु भी निश्चित ही होती है उसी तरह जिस तरह सूरज उदय होता है उसी तरह अस्त भी हो जाता है 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जगह ऐसी भी है जहां पर प्रकृति का यह नियम लागू नहीं होता वहां पर सूरज अस्त होता ही नहीं है आज हम आपको कुछ ऐसे ही देशों के बारे में बताएंगे जहां पर रात कभी होती ही नहीं है सूरज आसमान में हमेशा जगमगाता ही रहता है वहां के लोगों ने रात तो कभी देखी ही नहीं है.

आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि कुछ देशो के लोगो को  रात नसीब भी नहीं होती है वहां के लोगों को तो इस बारे में मालूम भी नहीं होता है कि रात कब हो गई और क्या सूरज डूबा भी था क्योंकि वहां पर सूरज अस्त होता ही नहीं है क्योंकि उन देशों में वहां दिन इतने बड़े बड़े होते हैं कि लोग इस बात का अंदाजा ही नहीं लगा पाते हैं कि वह कितने दिनों से सोये भी नहीं है.

स्वीडन :
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि स्वीडन एक ऐसा देश है जहां पर सूर्य अस्त सो दिनों में होता है मई से लेकर अगस्त तक सूरज उस देश में डूबता ही नहीं है वह 80 दिनों तक लगातार आसमान में जगमगाता ही रहता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूरज तो वहां पर डूबता है लेकिन आधी रात को डूबता है और 4:30 बजे वापस से उधर हो जाता है जिससे कि लोगों को मालूम भी नहीं पड़ता कि सूरज डूबा भी था.

ये महारानी रात में अपने गुलामों से करती थी सेक्स, और…

आइसलैंड :
खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर आइसलैंड में भी सूरज कई दिनों तक उठाए रहता है आइसलैंड में मई से लेकर जुलाई तक सूरज डूबता ही नहीं है आप आइसलैंड में आधी रात को भी दिन की रोशनी का मजा ले सकते हैं

कनाडा :
कनाडा में 50 दिनों तक सूर्य उदयपुर रहता है वहां पर 50 दिनों तक सूर्य अस्त होता ही नहीं है लेकिन ऐसा सिर्फ कनाडा के कुछ हिस्सों में होता है गर्मी के मौसम में करीब 50 दिनों तक सूरज अपनी रोशनी आसमान में बिखेरता रहता है

नार्वे :
नार्वे देश में 70 दिनों तक सूरज डूबता ही नहीं है मई से जुलाई मैं सूरज अपनी रोशनी बिखेरता ही रहता है इसी वजह से नार्वे को लैंड ऑफ द मिडनाइट सन के नाम से भी जाना जाता है.

अलास्का :
अलाउंस का एकमात्र ऐसा देश है जहां रात में 12:30 बजे सूर्य अस्त होता है और एक कान मिनट बाद पुनः सूर्य उदय हो जाता है लोगों को मालूम भी नहीं पड़ता कि कब सूर्य अस्त हो गया और कब वापस आते हो गया अलास्का में मई से जुलाई तक सूर्य अस्त नहीं होता है.

Back to top button