CM मान आज करेंगे तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात

पंजाब डेस्क : दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज सोमवार को खत्म हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए आज राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी उन्हें पेश करेगी। उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील  उन्हें जमानत देने की मांग कर सकते हैं। 

वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को कहा था कि वह सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं। जेल प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद भगवंत मान आज जेल में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।  

गौरतलब है कि केजरीवाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 1 अप्रैल से न्यायिक हिरासत में हैं। ई.डी. ने उन्हें दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। अगले दिन उन्हें ई.डी. ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उन्हें ई.डी. की हिरासत में भेज दिया था। ई.डी. द्वारा रिमांड मांगे जाने के बाद 1 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Back to top button