चहल के नाम दर्ज हुआ ये दो शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को सेंचुरियन में हुए दूसरे वनडे को कभी याद नहीं रखना चाहेंगे।चहल के लिए प्रदर्शन के लिहाज से यह मैच बहुत खराब रहा और इस दौरान उनके नाम पर दो ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हो गए, जो कोई भी गेंदबाज अपने नाम पर नहीं देखना चाहेगा। चहल और साथी स्पिनर कुलदीप यादव का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दबदबा रहा था, लेकिन चहल के लिए टी20 सीरीज अच्छी साबित नहीं हो रही है।

सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज:

INDvSA: इन 5 विलेन की वजह से दूसरे टी-20 में टीम इंडिया को मिली करारी हार

बुधवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में हो रही हल्की बारिश के बीच चहल की दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की। उन्होंने 4 ओवरों में 64 रन दिए और वे कोई विकेट भी नहीं ले पाए। वे किसी टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड जोगिंदर शर्मा के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन लुटाए थे।

Back to top button