सितंबर तक बिक जाएगा यस बैंक का बड़ा हिस्सा, कौन होगा खरीदार? यहां लीजिए जवाब

यस बैंक की हिस्सेदारी बिकने (Yes Bank Stake Sale) की चर्चा काफी समय से है। इसमें हिस्सेदारी खरीदने वालों में जापान का सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (Sumitomo Mitsui Banking Corporation) या SMBC भी शामिल है। यस बैंक की हिस्सेदारी बिकने पर अब एक बड़ा अपडेट आया है। यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार के अनुसार SMBC और अन्य निवेशक द्वारा बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की प्रोसेस सितंबर 2025 तक पूरी होने की संभावना है।

कुमार ने यस बैंक के FY26 की पहली तिमाही के तिमाही नतीजे पेश करने के दौरान पुष्टि की, “एसएमबीसी ने आरबीआई (RBI) और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), दोनों के पास पहले ही आवेदन कर दिया है। हमें उम्मीद है कि यह डील सितंबर महीने में पूरा हो जाएगी।”

कितनी हिस्सेदारी का मालिक बन जाएगा SMBC
इस डील से एसएमबीसी के पास यस बैंक की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है। हालाँकि, कुमार ने एसएमबीसी के रेगुलेटरी सबमिशन से जुड़ी बारीकियों पर टिप्पणी नहीं की। उन्होंने संकेत दिया कि ये सवाल एसएमबीसी से ही पूछे जाने चाहिए।

कैसे रहे यस बैंक के तिमाही नतीजे (Yes Bank Q1 Results)
अप्रैल-जून तिमाही में साल दर साल आधार पर यस बैंक का प्रॉफिट 59.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 801 करोड़ रु हो गया। वहीं इसकी ब्याज इनकम 7719 करोड़ रु से 1.6 फीसदी घटकर 7596 करोड़ रु रह गयी।

मगर शुद्ध ब्याज इनकम 5.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2371 करोड़ रु और नॉन-इंटेरेस्ट इनकम 10.9 फीसदी बढ़कर 1739 करोड़ रु हो गयी।

Yes Bank Share Price

यस बैंक का शेयर शुक्रवार को 0.09 फीसदी की बेहद मामूली बढ़ोतरी के साथ 20.17 फीसदी पर बंद हुआ था। पिछले हफ्ते इसके शेयर में 2.23 फीसदी की मजबूती आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button