सगाई के पांच दिन बाद ही अनुज ने दी जान, वजह सुनकर रह जायेंगे दंग

अलीगंज सेक्टर एन निवासी गोविंद रस्तोगी के 32 वर्षीय बेटे अनुज ने शनिवार शाम जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। उसकी पांच दिन पहले ही सगाई हुई थी। अनुज की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मच गया।सगाई के पांच दिन बाद ही अनुज ने दी जान, वजह सुनकर रह जायेंगे दंग
 मुहल्ले में शोक का माहौल रहा। पुलिस ने बताया कि अनुज घर पर ही परचून की दुकान करता था। उसकी 23 जनवरी को सगाई हुई थी और छह मार्च को शादी होनी थी।
बीते कई महीने से अनुज को सिर में दर्द की शिकायत थी। उसने परिवारीजनों को इसकी जानकारी दी लेकिन, वह इसे मामूली समझकर दवा-इलाज कराते रहे। अनुज सिर की किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था।
मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग की वजह से छह लोगो की हुई मौत: कनाडा

सिर में दर्द होने पर वह तड़प उठता था। पुलिस का मानना है कि इसी बीमारी के चलते ही उसने खुदकुशी कर ली है। हालांकि, परिवारीजनों ने खुदकुशी की वजह के बारे में जानकारी से इन्कार किया है।
खिलाफ नहीं है, वीजा प्रतिबंध मुस्लिमों के: ट्रंप

पिता का कहना है कि वह अक्सर सिर में दर्द होने की शिकायत करता था लेकिन, यह नहीं पता था कि इसकी वजह से वह खुदकुशी कर लेगा। उधर, अनुज की मौत का पता चलते ही इलाके में शोक का माहौल छा गया। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि अनुज काफी मिलनसार और खुशदिल युवक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button