उ.प्र. चुनाव : सर्वे के अनुसार पूर्वी यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन मजबूत

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले महीने होने जा रहा है। एक टीवी चैनल का ओपिनियन सर्वे बताता है कि यूपी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता घटी है। हालांकि पूर्वी यूपी में सपा व कांग्रेस के गठबंधन को अच्छा प्रतिसाद मिला है। 142 सीट वाले इस क्षेत्र में सपा व कांग्रेस मजबूत नज़र आ रही है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। उनकी लोकप्रियता दिसंबर में 28 प्रतिशत थी जो 2 प्रतिशत घट गई है। जनवरी में उनकी लोकप्रियता 26 प्रतिशत रह गई है। 26 प्रतिशत लोगों ने अखिलेश को पहली पसंद माना है।
सर्वे के अनुसार मुस्लिम अखिलेश के पक्ष में हैं। 20 फीसदी लोगों ने कहा कि कोई फायदा नहीं है। 34 प्रतिशत ओबीसी बीजेपी के साथ है। गौरतलब है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
अखिलेश से बागी हुए मुलायम के करीबी, डगमगाएगी सपा की नाव
किसको कितनी सीटें (कुल सीट – 403)
– बीएसपी तीसरे नंबर की पार्टी
– बहुमत के करीब गठबंधन
– गठबंधन को 200 से कम सीटें
– बीजेपी को 118 से 128 सीटें
– बीएसपी को 76 से 86 सीटें
– गठबंधन से बीजेपी को नुकसान नहीं
– गठबंधन को 187 से 197 सीटें
सर्वे में यह पता चला
– 73 फीसदी यादव बीजेपी के साथ हैं।
– पूर्वी यूपी में बीएसपी को 22 प्रतिशत वोट
– पूर्वी यूपी में बीजेपी को 27 प्रतिशत वोट
– 34 प्रतिशत obc बीजेपी के पक्ष में
– 26 प्रतिशत लोगों ने कहा सीएम के रूप में अखिलेश पसंद
सवर्ण किसके साथ
सपा 21 प्रतिशत
बीजेपी 59 प्रतिशत
बीएसपी 8 प्रतिशत
मुस्लिम किसके साथ
सपा 73 प्रतिशत
बीजेपी 12 प्रतिशत
बीएसपी 05 प्रतिशत
पूर्वी यूपी में किसका असर
एसपी-कांग्रेस 33 प्रतिशत
बीजेपी 27 प्रतिशत
बीएसपी 22 प्रतिशत
अभी-अभी: केजरीवाल पर लगे खालिस्तानी आतंकी से मिले होने के आरोप…