सीएम योगी के बयान पर भाजपा विधायक का पलटवार, हनुमानजी अवतरित हैं किसी जाति के नहीं

राजस्थान में मंगलवार को एक चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमानजी पर दिए गए बयान का बलिया के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बचाव किया है। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसा बयान नहीं दे सकते।

उनकी बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। हनुमानजी अवतरित हैं किसी जाति के नहीं हैं। मुख्यमंत्री द्वारा हनुमानजी को कथित तौर पर दलित बताया गया था। भाजपा विधायक ने इस पर असहमति जताते हुए कहा कि किसी देवता को जाति से जोड़ना सही नहीं है।

यह बातें उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि भगवान जाति से परे होते हैं। वह तो सभी जातियों के हैं। भगवान को किसी जाति से जोड़ना उनके विचार से उचित नहीं है।

बतातें चले कि योगी ने गत मंगलवार को राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भगवान हनुमान को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित कहा था। योगी के इस बयान से नाराज राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।

Back to top button