UP सीएम के नाम पर कल होगा फैसला, जानें क्यों नहीं बताया जा रहा नाम?

UP में बहुमत के 5 दिन बाद भी CM के नाम पर सस्पेंस जारी है। अभी तक दो-तीन नामों के ऊपर कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कल शाम तक सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी।उन्होंने कहा कि शनिवार को लखनऊ में विधायक दलों की बैठक होनी है। इसमें सीएम के चेहरे पर फैसला लिया जाएगा।

इसलिए नहीं बताया जा रहा नाम

– प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विधायकों की बैठक में सबों की राय ली जाएगी।

– इसके बाद ही किसी नाम का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायकों की बैठक से पहले नाम का खुलासा करना गलत है।

– मौर्य ने बताया कि ऐसा करने से विधायक दल की बैठक का औचित्य खत्म हो जाएगा।

– उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अवगत करा दिया गया है।

– उन्हें रिपोर्ट भी सौंप दिया गया है। अब विधायक दलों की बैठक में नाम पर से सस्पेंस खत्म हो जाएगा।

सीएम की रेस से बाहर हुए केशव प्रसाद मौर्य!

– बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम सीएम पद के लिए आ रहा था।

– लेकिन, गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सीएम चुनने की जिम्मेदारी मौर्य को दे दी।

– इससे कयास लगाया जाने लगा कि मौर्य खुद को कैसे सीएम प्रोजेक्ट कर सकते हैं।

– वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजनाथ सिंह और मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे चल रहा है।

– गुरुवार को मौर्य की अचानक तबियत भी खराब हो गई थी।

– उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कुछ देर बाद उन्हें डॉक्टर ने छुट्टी दी।

  19 मार्च को हो सकता है शपथ समारोह

– केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सीएम के नाम का खुलासा होने के बाद 19 मार्च को शपथ समारोह हो सकता है।

– रविवार 19 मार्च को शाम 5 बजे शपथ ग्रहण होगा।

– सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के जिला प्रशासन ने इस समारोह के लिए स्मृति उपवन का नाम सुझाया है।

– शपथ समारोह में पीएम मोदी समेत पार्टी के अनेक सीनियल लीडर आ सकते हैं।

– बीजेपी शासित राज्यों के भी सीएम शपथ समारोह में शामिल हो सकते हैं।

Back to top button