सानिया मिर्जा ने बताया, कब करेंगी टेनिस कोर्ट पर वापसी

हाल ही में मां बनने का सुख प्राप्त करने वाली भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने कहा है कि अब उनकी कोशिश टेनिस कोर्ट पर वापसी करने की है। भारतीय टेनिस सनसनी ने कहा कि उनकी कोशिश टोक्यो ओलंपिक-2020 खेलने की है और यह उन्हें हासिल करने वाला लक्ष्य लगता है। सानिया ने हालांकि इस बात को माना है कि वह वापसी को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं लेना चाहतीं।

सानिया मिर्जा ने इंटरव्यू में कहा, “गर्भवती होना और मां बनना शायद मेरे लिए अभी तक की सबसे बड़ी खुशी है, लेकिन अब इस बात को दो महीने हो चुके हैं और मैंने वजन कम करना शुरू कर दिया है।”सानिया ने कहा, “मेरे फिटनेस ट्रेनर फरवरी में आ रहे हैं और मेरा लक्ष्य इस साल के अंत तक कोर्ट पर वापसी करना और प्रतिस्पर्धी टेनिस खेलना है।”
ऑल इंग्लैंड और वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए तैयार हैं पीवी सिंधु : गोपीचंद
सानिया मिर्जा ने बीते साल अक्टूबर में बेटे को जन्म दिया था। सानिया और उनके पति पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक ने बेटे का नाम उन्होंने इजहान मिर्जा मलिक रखा है।
सानिया मिर्जा के जीवन में उनका खेल हमेशा से उनकी प्राथमिकता रहा है। वह अपने खेल से अपना ध्यान हटाना नहीं चाहती हैं।
उन्होंने कहा, “एक टेनिस खिलाड़ी के तौर पर, आपकी जिंदगी काफी जल्दी बदलती है। हम नहीं जानते कि हम अगले दिन क्या करेंगे। लेकिन टोक्यो ओलंपिक-2020 में खेलना मेरे दिमाग में है। ईमानदारी से कहूं तो अगर आप 2016 में मुझसे पूछते कि क्या मैं अगले ओलंपिक में खेल पाऊंगी तो शायद मैं न कहती।”
उन्होंने कहा, “लेकिन अगर मैं इस साल के अंत तक वापसी कर पाई तो बहुत संभावना है कि मैं ओलंपिक खेल सकूं। मैं हालांकि अपने ऊपर ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहती।” सानिया ने कहा कि उन्हें अब अपने जीवन में चीजों के बीच संतुलन बनाना होगा।
उन्होंने कहा, “हमें देखना होगा कि कैसे क्या होगा। मेरा लक्ष्य एक बार फिर फिट होना है। मैंने पहले ही काफी वजन कम कर लिया है और जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करने वाली हूं। मुझे अभी काफी लंबा सफर तय करना है और इसलिए मैंने अपने आप को समय दिया है।”
सानिया ने कहा कि पहले वह सिर्फ अपने बारे में सोचती थीं क्योंकि उनका पेशा इस बात की मांग करता है लेकिन अब उनकी प्राथमिकता अपने बच्चे को लेकर है। उन्होंने कहा, “मां बनने के बाद मुझे पता लगा कि मैं एक बहुत ही मतलबी व्यक्ति हो सकती हूं और मुझे इसके लिए किसी तरह का प्रयत्न करने की जरूरत नहीं है।”

Back to top button