विश्व हिंदू परिषद का बड़ा एलान, लोकसभा चुनाव पूरा होने तक राम मंदिर अभियान टाला

विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि उसने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का अभियान लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक स्थगित कर दिया है। बताया जाता है कि हिंदूवादी संगठन आम चुनाव में इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहती।विश्व हिंदू परिषद का बड़ा एलान, लोकसभा चुनाव पूरा होने तक राम मंदिर अभियान टाला

रामजन्मभूमि आंदोलन की अगुवा विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर बनाने के लिए संसद में कानून बनाने को लेकर पूरे देश में कई महीनों से अभियान चला रही है। 

इसके तहत कई रैली और धर्म संसद का आयोजन किया है। विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि संगठन ने इस अभियान को आम चुनाव तक स्थगित रखने का फैसला किया है। क्योंकि हम इसे चुनावी मुद्दा नहीं बनाना चाहते।

उन्होंने बताया कि यह संगठन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और एक बार नई सरकार का गठन हो जाए, उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। 

प्रयागराज में कुंभ के इतर धर्म संसद में एक प्रस्ताव पास कर विहिप ने कहा था कि जब तक राम के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर नहीं बन जाता, तब तक हिंदू न खुद चैन से बैठेगा और न ही दूसरों को चैन से बैठने देगा।
Back to top button