लालू के बेटे को सर्किट हाउस में नहीं मिली जगह, रेलवे स्टेशन के बाहर गुजारी रात

पटना. तेजस्‍वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जानबूझकर भागलपुर की सभा स्थगित करने का आरोप लगाया है। बिहार के पूर्व उप-मुख्‍यमंत्री तेजस्वी 17 अगस्त को भागलपुर में सृजन घोटाला को लेकर एक सभा करने वाले थे। लेकिन, जिला प्रशासन की ओर से इसपर रोक लगा दी गयी। इससे नाराज तेजस्वी ने पूरी रात भागलपुर रेलवे स्टेशन पर गुजारी। 

लालू के बेटे को सर्किट हाउस में नहीं मिली जगह, रेलवे स्टेशन के बाहर गुजारी रात

मेरी सभा से परेशान हो गए हैं नीतीश कुमार…

श्रीनगर- लाल चौक पर अकेले तिरंगा फहराने वाली इस महिला को सुरेश रैना ने किया सलाम

– तेजस्वी यादव की भागलपुर यात्रा में कल पूरी रात सड़क पर ड्रामा होता रहा।
– तेजस्वी यादव के शहर में प्रवेश करते ही उन्हें बताया गया कि उनकी गुरुवार की सभा जो कि सबौर में थी, धारा 144 लागू होने के कारण रद्द कर दी गई है।
– लेकिन, जिला प्रशासन ने उनके रुकने की कोई व्यवस्था सर्किट हाउस में भी होने से वे नाराज हो गए।
-इससे नाराज होकर तेजस्वी यादव आंबेडकर मूर्ति के सामने ही देर रात में धरने पर बैठ गए।
-उनके साथ पार्टी के दो सांसद जयप्रकाश यादव और स्थानीय सांसद बुलो मंडल भी थे।
– भागलपुर पुलिस का कहना हैं कि विशहरी पूजा के कारण पुलिस बल की तैनाती होने से वे आज सुरक्षा देने में असमर्थ हैं इसलिए धारा 144 लागू को गई।
– पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने धरना स्थल पर आकर बात की जिसके बाद तेजस्वी यादव का विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ।
– प्रशासन ने उन्हें धरना स्थल से हटाकर एक होटल में उनके रहने की व्यवस्था की है।
 – इधर ट्विटर पर तेजस्वी एक के बाद एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते रहे। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि ”कल सुबह 11 बजे भागलपुर में सृजन घोटाले को लेकर मेरी जनसभा निर्धारित थी। घबराकर नीतीश जी ने अभी रात को वहाँ पूरे ब्लॉक मे धारा-144 लगा दी है.”
 
 
 
Back to top button