लखनऊ विश्विद्यालय में अब होगी आईआईएम् की तरह पढाई

एजेन्सी/Lucknow-University लखनऊ विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आफ बिजनेस एड्मिनीट्रेशन (लुम्बा) में आगामी सत्र से अब आईआईएम् की तर्ज पर पढाई होगी। इसके तहत सिलेबस में पुरी तरह से बदलाव किया जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत सिलेबस को टापिक के आधार पर नही बल्कि लेक्चर के आधार पर तैयार किया जा रहा है। इसमें स्टूडेंट्सको पहले से ही पता होगा कि कौन से यूनिट का कौन सा टापिक
पढ़ाया  जाएगा। देश लगभग सभी आईआईएम् में इसी तर्ज पर पढाई कराई जाती है। ऐसे में यूनिवर्सिटी भी अब इस पैटर्न को लागू करने जा रही है। वर्तमान व्यवस्थ के आधार पर सिलेबस को यूनिट के आधार पर बाट दिया जाता है, जिसमे हर यूनिट में निर्धारित टापिक दिए होते है। लेकिन यह टापिक कब पढाये जाएँगे इसका विवरणनही होता है। यह शिक्षक के ऊपर निर्भर करता है कि वह कब कौन सा टापिक पढ़ायेगा। नई व्यवस्था के तहत अब हर दिन कौन सा टापिक पढ़ाया जायेगा, यह पहले से निर्धारित होगा इसका लेक्चर वाइज शेड्यूल बनाकर क्लास टीचर और स्टूडेंट्स को दे दिया गया है। सभी फैकल्टी को नये पैटर्न पर काम करने के निर्देश जारी कर दिए है। आगामी सत्र शुरू होने से पहले हम लेक्चर वाईज सिलेबस तैयार कर लेंगे जिससे स्टूडेंट्स व् शिक्षक दोनों को सहूलियत हो ।

Back to top button