ये औषिधियां आपके दिमाग को बनायेंगी तेज

हमे इन औषधियों का उतना ही प्रयोग करना चाहिए जिसे हमे कोई नुक्सान ना हो और हमारी स्मरण शक्ति भी अच्छी हो जाए। इन औषधियों का इस्तेमाल कई तरीको से होता है जैसे सुगंध-चिकित्सा या अरोमथेरपी।1-08-1481172206

यह बहुत प्रसिद्ध तरीका है दिमाग को शांत रखने में, इसमें कुछ औषधियों को पानी उबाल कर गर्म किया जाता है और इस्तेमाल किया जाता है।

 यही तरीका कुछ मोमबत्ती और पॉटपौरी बर्नर के साथ किया जाता है जिसमें इन औषधियों को जला कर साँस लेने को कहा जाता है। इससे मस्तिष्क शांत रहता है।

अरोमाथेरेपी सस्ती है और लोगों की पहुच में है। इससे दिमाग शांत रहता है जिससे स्मृति शक्ति बढ़ती है और इससे ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है। तुलसी और मेंहदी, दो महत्वपूर्ण ऐसी ही औषधिये तेल हैं जो अरोमाथेरेपी में स्मृति को सुधारने में इस्तेमाल होते हैं

Back to top button