यूपी रोडवेज का फैसला, बेचेगा बेकार पड़े बस अड्डे…

यूपी रोडवेज विभाग बेकार पड़े कुछ बस अड्डों को बेचेगा और कुछ को किराए पर देगा। लखनऊ समेत आठ जनपदों में डेढ़ दर्जन के करीब ऐसे बस अड्डे चिन्हित किए गए हैं, जो किसी काम के काम के नहीं हैं। इनमें लखनऊ से सटे सफेदाबाद और लालगंज में स्थित बस अड्डों को किराए पर देने की तैयारी है। वहीं, बाकी बस स्टेशनों को बेचने के लिए बाजार भाव पता करने के निर्देश एएमडी ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिया है।

रोडवेज खाली पड़े बस अड्डों को बेचने या फिर उन्हें किराए पर देने की तैयारी की है। हाईवे बनने के कारण ऐसे कई बस अड्डों से बसों का संचालन बंद हो गया है। ऐसे बस स्टेशनों की सूची तैयार की जा रही है। एएमडी ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को ऐसे बस अड्डों के लिए सर्किल रेट की जानकारी करने को कहा है। इस संबंध में बीते तीन जुलाई को बैठक भी हो चुकी है। जिसमें कुछ बस अड्डों को बेचने और कुछ को किराये पर देने पर सहमति बनी है।

Back to top button